पीएम किसान संतृप्तिकरण अभियान के अंतर्गत कैंप का आयोजन
बलिया। उप कृषि निदेशक बलिया ने बताया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद के समस्त पात्र कृषकों को संतृप्तीकरण के उद्देश्य से जनपद में पी०एम० किसान संतृप्तीकरण अभियान ग्राम पंचायत स्तर पर दिनांक 22.05.2023 से दिनांक 16.06. 2023 तक प्रातः 9.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक शिविर / कैम्प आयोजित किया जा रहा है। ऐसे कृषक जो पीएम किसान योजना के लाभ हेतु पात्र है परन्तु अभी तक लाभ प्राप्त करने से वंचित हो गये है। लाभ से वंचित होने के निम्न कारण हो सकते है-
कृषक द्वारा पात्र होते हुए भी पी०एम० किसान पोर्टल पर अभी तक ओपेन सोर्स से आवेदन नहीं किया गया हो।
कृषक द्वारा ओपेन सोर्स से आवेदन कर दिया गया हो, परन्तु उक्त को स्वीकृत न किया गया हो एवं आवेदन विभिन्न कारणों से लंबित चल रहा हो।
आवेदन पूर्व में स्वीकृत हो गया हो, परंतु भूलेख के अद्यावधिक न हो पाने के कारण आगामी किस्तें प्राप्त न हो रही हो।
पूर्व से स्वीकृत कृषकों का भूलेख का सत्यापन होने के पश्चात भी आधार का लिंक बैंक खाते से नहीं हो पाया हो आदि।
जनपद के ऐसे सभी कृषक जो योजना का लाभ लेने हेतु पात्र है, परन्तु अभी तक उक्त कारणों से लाभ प्राप्त करने से वंचित हो गए है। ऐसे लाभार्थी कृषकों का स्थानीय पोस्ट आफिस के अधिकारियों के द्वारा लाभार्थी कृषक का रू0 100/- से पोस्ट आफिस में खाता खोलते हुए उसका मौके पर ही आधार से लिंक किया जायेगा। संतृप्तीकरण अभियान के अन्तर्गत ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत सेक्रेटरी / ग्राम विकास अधिकारी / तकनीकी सहायक, पोस्ट आफिस के सम्बन्धित कर्मचारी एवं कामन सर्विस सेन्टर के कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे। ग्राम पंचायत में कैम्प / शिविर आयोजन के पूर्व ग्राम प्रधान के नेतृत्व में कृषि एवं सम्बद्ध, विभाग के कर्मचारियों के द्वारा घर-घर सर्वेक्षण कराकर सूची तैयार कराया जा रहा है।
अतः लाभार्थी कृषकों को सूचित किया जाता है कि शिविर हेतु निर्धारित तिथि को अपने आधार कार्ड, खतौनी, एवं आधार सीडेड बैंक एकाउण्ट की पासबुक की प्रति के साथ कैम्प आयोजन स्थल पर पहुँचकर संशोधन कराना सुनिश्चित करें।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments