नगर पंचायत रेवती में चार सभासद अपनी सीट बरकरार रखने में रहें सफल
रेवती (बलिया):नगर पंचायत रेवती के चुनाव में इस बार कई मिथक टूट गए हैं। निवर्तमान अध्यक्ष निर्दल जयश्री पांडेय ने हैट्रिक लगाते हुए 1630 मतों से लगातार तीसरी बार अध्यक्ष पद पर आसीन हुईं हैं।वार्ड नं०-4 से निर्दल मुन्ना रावत लगातार चौथी बार सभासद पद पर अपना कब्जा बरकरार रखा। वार्ड नं०-14 में लगातार छह बार से सभासद रहे राम प्रवेश तिवारी को शिकस्त देते हुए भाजपा के पशुपतिनाथ ओझा उर्फ भोला ओझा ने पहली बार जीत हासिल किया है। वार्ड नं०-9 से रूपेश पांडेय, वार्ड नं०-8 से घूरा राजभर, वार्ड नं०-5 से परवीन पत्नी शमीम अहमद ने दूसरी बार अपना सीट बरकरार रखने में सफल रहे। वार्ड नं०-1 से सावित्री देवी, दो से सुशीला देवी, वार्ड नं०-13 से अजय वर्मा, वार्ड नं०-7 से शत्रुघन ठाकुर, वार्ड नं-6 से आरती, वार्ड नं०-11 से हसीना खातून, वार्ड नं०-10 से मालती देवी तथा वार्ड नं०-3 से राम प्रसन्न चौहान पहली बार सभासद पद पर आसीन हुए हैं।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments