स्टेशन बहाल करने के लिए आंदोलन की रणनीति पर चर्चा के लिए आयोजित होंगी बैठक
रेवती (बलिया):स्थानीय रेवती रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों के बमुश्किल आधा मिनट ठहराव होने से बुजुर्ग, महिलाओं, बच्चों व सामान सहित अन्यत्र यात्रा करने वाले यात्रियों को चढ़ने उतरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीते अप्रैल महिनें में प्लेटफार्म नं एक से सटे तीसरे ट्रैक को समाप्त कर देने से अप, डाउन मात्र दो रेलवे ट्रैक रह गया है । डाउन साईड का प्लेटफार्म हैं किन्तु अप साइड के प्लेटफार्म के अभाव में बलिया, वाराणसी की तरह जाने वाली ट्रेनों में यात्री बड़ी मुश्किल से चढ़ पा रहें हैं। इसको लेकर नगर क्षेत्र के यात्रियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।
स्टेशन बचाओं संघर्ष समिति के संयोजक ओमप्रकाश कुंवर ने बताया कि इन्टरमीडिएट ब्लाक स्टेशन घोषित कर यहां का प्रशासनिक कार्यालय समाप्त कर दिया गया। अब ट्रेनों का संचालन सुरेमनपुर व सहतवार से किया जा रहा। जिसके चलते ट्रेनें स्वत: आधा मिनट रुकने के बाद चल दे रही है। ट्रेनों के आने जाने की उद्घोषणा न होने से यात्रियों को मोबाइल से उसके आने जाने के समय का पता चल पाता है। ठेकेदार द्वारा सुरेमनपुर से टिकट लाकर यहां बिक्री की जाती हैं। कभी कभी टिकट की कमी होने पर लोगों को वगैरह टिकट के ही गन्तव्य की यात्रा करनी पड़ती है। समाजसेवी महावीर तिवारी फौजी ने बताया सन 1942 के आंदोलन में पूरे देश में बलिया से चार दिन पूर्व 15 अगस्त को आजाद होने वाला यह प्रथम नगर पंचायत हैं। अमृत महोत्सव में इसका चयन अमृत स्टेशन के रूप में न कर इन्टरमीडीएट ब्लाक स्टेशन बनाया जाना सेनानियों व क्षेत्रवासियों का अपमान करने के समान है। रेवती को स्टेशन बहाल कर यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए शीघ्र ही स्टेशन बचाओं संघर्ष समिति की बैठक बुलाकर इसके आंदोलन की रणनीति पर आवश्यक चर्चा की जायेगी।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments