Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण




बलिया। जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार ने ने तीखमपुर स्थित मंडी में बनने वाले सदर तहसील के स्ट्रांग रूमो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी प्रशांत नायक से इस संबंध में जानकारी हासिल की। उप जिलाधिकारी ने बताया कि स्ट्रांग रूम की साफ-सफाई का काम चल रहा है। निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन कमरों को स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा उनमें खिड़की और दरवाजे को ठीक से देख लिया जाए अगर किसी प्रकार की टूट-फूट हो तो उसकी मरम्मत का कार्य कराया जाए। उन्होंने  कहा कि नगर निकाय का चुनाव बैलेट पेपर पर होने वाला है अतः इसके मद्देनजर स्ट्रांग रूमों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।



रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी 

No comments