सरकार के रेट से मार्केट वैल्यू अधिक होने पर क्रय केंद्र पर नहीं आ रहे हैं किसान
रेवती ( बलिया ):सरकार के रेट से मार्केट वैल्यू अधिक होने से विपणन कार्यालय स्थित क्रय केंद्र पर गेहूं बेचने के लिए किसान नही आ पा रहे हैं। विपणन प्रभारी अमित वर्मा ने बताया कि एक अप्रैल से एक मई तक काफी प्रयास के बाद मात्र पांच किसानों से 196 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई है। खरीदारी की गई गेहूं गोदाम में सुरक्षित रखा गया है।
रेवती निवासी किसान नारायण सिंह ने बताया कि सरकार का प्रति किलो 21.25 रूपए गेहूं का रेट है। जबकि घर पर ही 21.50 से 22 रुपए प्रति किलो व्यापारी खरीदारी कर ले रहे हैं। सुधाकर पांडेय ने बताया विपणन कार्यालय पर लाने पर अतिरिक्त खर्च को देखते हुए हम लोग यही घर पर ही दुकानदार को तौल कर दे रहे हैं। रेट भी कुछ अच्छा मिल रहा है।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments