हल्की नोक झोक के बीच मनियर में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न
मनियर बलिया। नगर पंचायत मनियर में 7 मतदान केन्द्रो के 25 मतदेय स्थलो पर लगभग 54/प्रतिशत सकुशल मतदान कराकर प्रशासन ने राहत की सांस ली ।सुबह से ही पुलिस की सक्रियता के वजह से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो गया। कई बुथो पर स्याही नही होने के कारण थोडी बहुत परेशानिया देखी गयी लेकिन अधिकारियो की सक्रियता से स्याही उपलब्ध हुयी । फर्जी मतदाताओं को पुलिस खदेड़ती देखी गई ।सुबह से ही अधिकारीगण पुलिस बल को लेकर क्षेत्र में भ्रमण करते रहे तथा एक जगह एकत्रित लोगों को दौड़ाया ।पुलिस की मुस्तैदी के वजह से मतदान में बाधा उत्पन्न करने वाले या तो अपने घरों में दुबके रहे या गलियों में ही छिपे रहे नहीं तो मनियर छोड़ दिए थे। मनियर कस्बे में जाने वाले हर मोड़ पर पुलिस की ड्यूटी लगी हुई थी ।हालांकि चुनाव से 1 दिन पूर्व दो राष्ट्रीय पार्टियो के प्रत्याशियों के समर्थकों में झड़प होने की सूचना सुबह जंगल में आग की तरह फैल गई जिसके चलते मतदान के दिन पुलिस अपने पूरे रौब में दिखी और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो गया।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments