Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विधायक केतकी सिह कि शिकायत पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर का निरीक्षण सीएमओ बलिया व डीपीएम ने किया


  

मनियर बलिया । बांसडीह विधायक केतकी सिंह के शिकायत पर सीएमओ बलिया जयंत कुमार एवं डीपीएम आरबी यादव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर गुरूवार को  पहुंचे। अधिकारी द्वय के आने की सूचना पर हॉस्पिटल पर अफरा तफरी का माहौल के साथ  साफ-सफाई कर दी गई थी ।वार्ड के बेडों पर चादर वगैरह बिछा दिया गया था।करीब 2 घंटे  अधिकारी द्वय ने दवा स्टोर, प्रसव कक्ष, महिला वार्ड, पुरुष वार्ड ,मीटिंग हॉल सभी का निरीक्षण किया व खामिया भी पायी व मातहतो को खरी खोटी सुनायी  ।सीएमओ की आने की सूचना पर भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुधांशु गुप्ता एवं युवा संगठन के अध्यक्ष गोपाल जी प्रधान संध के ब्लाक अध्यक्ष सतेन्द्र पाठक सभासद अमित कुमार सिह   सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हो गए। सबने एक स्वर से यहां के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर एस एस रावत का स्थानांतरण किए जाने की मांग की तथा किसी एमबीबीएस डॉक्टर को नियुक्त करने की मांग की ।यहां की दूर्व्यवस्था के बारे में शिकायत की गई। प्रसव कक्ष में डिलीवरी के दौरान सुविधा शुल्क वसूली किए जाने की भी शिकायत की गई। सीएमओ ने कहा कि आज से यहां के प्रभारी डॉक्टर एस एस रावत को यहां से हटा दिया गया है तथा विचार विमर्श करने के बाद यहां एमबीबीएस डॉक्टर की तैनाती की जाएगी ।साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में डॉक्टरों की कमी है ।उन्होंने कहा कि लिखित में अगर कोई शिकायत मिलती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अधिकांश हॉस्पिटल के स्टाफ उपस्थित रहे। ओपीडी का कार्य  आयुष डॉक्टर नेहाल एवं अजय कुमार सिंह ने देखा। गौरतलब हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर  पर डाक्टर की हमेशा अनुपस्थित रहने व  दुर्व्यवस्था के आलम पर हास्पिटल हमेशा सुर्खियो मे रहा है  वही जनता द्वारा  बार बार शिकायत क्षेत्रिय विधायक से करती रही  ।इसी बीच  को  रिगवन गांव के  प्रधान व प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार पाठक उर्फ लड्डू पाठक बुधवार की रात करीब 7:30 बजे अपनी पुत्री अनुष्का पाठक 14 वर्ष की तबीयत खराब होने पर इलाज कराने लाए थे।इसी दौरान सड़क दुर्घटना में घायल शाहिद खान 55 वर्ष पुत्र शेख आलम निवासी मनियर भी आ गए ।यहां पर कोई डॉक्टर उपस्थित नहीं था। एक फार्मासिस्ट ड्यूटी कर रहा था। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर की दुर्व्यवस्था की शिकायत ग्राम प्रधान रिगवन सत्येंद्र कुमार पाठक ने विधायक केतकी सिंह से फोन पर किया ।केतकी सिंह क्षेत्र में ही मौजूद थी। वह तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंच गई। मौके पर पहुंची विधायक केतकी सिंह ने फोन पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर के प्रभारी डॉ एस एस रावत एवं सीएमओ बलिया डॉक्टर जयंत कुमार को  खरी-खोटी सुनाई। इसकी शिकायत उन्होंने जिलाधिकारी बलिया से भी की ।सीएमओ ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ एस एस रावत एवं मैं स्वयं प्रमुख सचिव की मीटिंग में है। प्रमुख सचिव की मीटिंग समाप्त होने के बाद फिर सीएमओ को फोन लगाकर कहा कि यहां के प्रभारी की बहुत शिकायत है। उसे हटाकर दूसरे डॉक्टर को यहां लेकर आएं। विधायक करीब 8बजे से लेकर 9:00 बजे तक 1 घंटे हॉस्पिटल पर अपने कार्यकर्ताओ के साथ जमी रही ।सीएमओ से कहा कि नए डॉक्टर को लेकर यहां आएं लेकिन देखी कि  सीएमओ को आने में करीब 1 घंटा समय और लगेगा तो फिर उन्हें मना करते हुए कही कि कल गुरूवार नए डॉक्टर को लेकर आइएगा ।विधायक ने स्टॉफ रजिस्टर, दवा स्टोर, तथा मरीज वार्ड का निरीक्षण किया ।हॉस्पिटल में बल्ब न होने पर उन्होंने नाराजगी जताई ।स्टाफ रजिस्टर में डॉक्टर का नाम नहीं था ।वहीं एक स्टाफ की हाजिरी मई महीने में सिर्फ 3 दिन ही लगी थी। बाकी ब्लैंक था। डिलीवरी के दौरान सुविधा शुल्क लिए जाने एवं मरीज के साथ अच्छा व्यवहार न किए जाने की शिकायत पर विधायक ने संविदा स्टाफ नर्स अंजुम एवं स्टाफ नर्स सोनम पटेल को भी लताड़ा।

रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments