ट्रेक्टर की जद में आने से बालक की मौत,चक्का जाम
हल्दी। सहतवार थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव स्थित मंदिर के पास गुरुवार को करीब 10 बजे ट्रैक्टर ट्राली के जद में आये से एक 9 वर्षीय बालक का दर्दनाक मौत हो गया। गुस्साई भीड़ व नाराज परिजनों ने शव को सड़क पर रख कर हल्दी-सहतवार मार्ग को जाम कर दिया।
थाना बासड़ीह रोड के बिगहीं गांव निवासी 9 वर्षीय बालक सड़क पार कर रहा था,इसी बीच ट्रेक्टर ने उसे रौंद दिया। लोगों की सूचना पर पहुंचे घर वाले ने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गये डाक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया।वहीं परिजन शव को लेकर गांव आ गये। और परिजन व ग्रामीणो गुस्साई भीड़ ने हल्दी- सहतवार मार्ग को जाम कर दिये।ट्रैक्टर ट्राली को मौके पर ही फूंकने वाले थे तब तक सूचना पाकर तुरंत रोहुआ चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर को फुकने से बचा लिया।इसके बाद बासंडीह रोड एसओ राजकपुर सिह सीओ बांसडीह शिवनरायण बैस्य मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा कर उचित करवाई करने का अश्वासन देकर जाम को समाप्त करवाया और शव को लेकर थाने जाकर पोस्टमार्टम के लिए बालिया भेजा।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments