Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

महान कूटनीतिज्ञ आचार्य चाणक्य के जन्मदिन पर मनाया जाएगा विश्व ब्राह्मण दिवस


 



बलिया— ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ जनपद बलिया के जिला कार्यकारिणी की एक बैठक चलता पुस्तकालय टाउन हॉल में संपन्न हुई। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया की महान कूटनीतिज्ञ आचार्य चाणक्य का जन्मदिन 1 जून को हर साल के भांति इस साल भी विश्व ब्राम्हण दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया जाएगा। संगठन के जिला अध्यक्ष रिंकू दुबे ने बताया कि 1 जून का कार्यक्रम बापू भवन टाउन हॉल में 10:00 बजे से मनाया जाएगा जिसमें पूरे जनपद के ब्राह्मण बंधुओं की जोरदार सहभागिता रहेगी।इस बैठक में उपस्थित प्रदेश महासचिव राजेश मिश्र ने कहा कि ब्राम्हण स्वयंसेवक संघ 2017 से ही पूरे देश में आचार्य चाणक्य के जन्मोत्सव को विश्व ब्राम्हण दिवस के रूप में धूमधाम से मनाता है और इस साल भी पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा जिला प्रभारी पंकज मिश्र ने कहा कि इस दिन संगठन ने 251 विप्र बंधुओं का सम्मान करने की घोषणा की है इसी कड़ी में इस संगठन के प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राम जी चौबे ने बताया कि इस कार्यक्रम में अधिवक्ता समाज का सहयोग सराहनीय रहेगा। बैठक में प्रदेश संरक्षक दयाशंकर तिवारी, जिला उपाध्यक्ष संतोष पांडेय, विजेंद्र दुबे, गोपाल जी पांडेय, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महासचिव विष्णु कुमार मिश्र ने किया।


रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी 

No comments