अज्ञात कारणों से लगीं आग एक व्यक्ति की रिहायशी झोपड़ी जल कर नष्ट
संवाद सूत्र, रेवती( बलिया)स्थानीय रेलवे स्टेशन के पीछे विशुनपुरा ग्राम सभा में मंगलवार के दिन अज्ञात कारण से लगी आग में अर्जुन गुप्ता की प्लानी की रिहायशी झोपड़ी सहित घर गृहस्थी का सारा सामान जल गया ।
घटना के बाद आस पास के लोगो ने पम्पिंग सेट की पानी से किसी तरह आग को नियंत्रित किया। इस घटना में अर्जुन के घर की दैनिक उपयोग की समस्त वस्तुओ के अलावे चौकी चारपाई आदि सब कुछ जल कर नष्ट हो गया।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments