पिकअप वैन की टक्कर से बाईक सवार दो युवक घायल
रेवती (बलिया ) :रेवती बैरिया मार्ग पर मंगलवार के दिन डीहू के ईनार के समीप पिकअप वैन से टक्कर लगने से बाईक सवार दो युवक घायल हो गए। 22 वर्षीय उमेश शर्मा व 21 वर्षीय नीरज ठाकुर सुरेमनपुर से बलिया जा रहे थे। डीहू के ईनार के समीप सामने से आ रही पिकअप वैन से टक्कर लगने से दोनो सड़क के किनारे बाईक सहित गिर कर घायल हो गए। आस पास के लोगों ने उन्हें सीएचसी रेवती पर भर्ती कराया। गंभीर चोट के चलते चिकित्सकों द्वारा दोनों को बलिया के लिए रेफर कर दिया गया।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments