सड़क दुर्घटना में युवक घायल बलिया रेफर
मनियर बलिया। थाना क्षेत्र के गंगापुर पुर में शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया गया जहां से जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया गया। युवक का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है ।युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि विवेक तिवारी पुत्र स्वर्गीय शिवजी तिवारी किसी प्राइवेट नर्सिंग होम में कार्य करता है ।वह प्रतिदिन की भांति बलिया जाने के लिए शुक्रवार को 7:30 बजे सायं काल गंगापुर तिवारी टोला के पास सड़क पर खड़ा था कि बलिया की तरफ से आ रही बाइक ने उसको टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया ।आसपास के लोगों ने उसे उठाकर 108 नंबर एंबुलेंस बुलाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया यहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर रेफर कर दिया गया।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments