सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत शव पहुचते कोहराम
मनियर बलिया।सड़क दुर्घटना में करीब एक सप्ताह पुर्व घायल युवक की गुरूवार की देर शाम बीएचयू में इलाज के दौरान मौत हो गई ।मौत का समाचार मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।युवक की शादी महज 3 माह पूर्व विगत फरवरी महीने में हुई थी । युवक का शव रात 11:00 बजे पैतृक निवास स्थान मनियर चांदू पाकड़ में पहुंचा तो कोहराम मच गया । शुक्रवार को सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि रितेश पटेल 24 वर्ष पुत्र मुन्ना पटेल निवासी कस्बा के वार्ड नंबर 4 शिव मंदिर चांदू पाकड़ मनियर ,थाना मनियर जनपद बलिया विगत शनिवार की रात करीब 10:00 बरात करने जाते समय बॉसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के नारायणपुर चट्टी के पास बाइक के पेड़ से टकराने की वजह से घायल हो गया था । परिजन उसे इलाज हेतु जिला अस्पताल ले गए ।जिला अस्पताल के बाद उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन कुछ दिनों तक परिजन मऊ में इलाज कराए। हालत में सुधार न होने पर बीएचयू लेकर गए लेकिन उसकी मौत गुरूवार को हो गयी। मौत का समाचार सुनते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया ।पत्नी सोनी देवी 21वर्ष, मां मंजू देवी, बहन आरती एवं पूजा, भाई अरुण पटेल, सूरज ,शनि, पिता मुन्ना पटेल की रो-रोकर हालत खराब है। पत्नी सोनी कहकर रो रही है कि डाँक्टर नहीं रहा तो मैं कैसे जिंदा रहूंगी ।मृतक मेडिकल की दुकान चलाता था ।वहीं मां रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments