किशोरी का फ़ोटो फेसबुक पर अपलोड करने को लेकर हुई मारपीट में चार गिरफ्तार
संवाद सूत्र रेवती (बलिया ):स्थानीय थाना अंतर्गत एक गांव में बीते महीने एक किशोरी का फोटो एक युवक द्वारा फेसबुक पर वायरल किये जाने को लेकर सोमवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चार को हिरासत में लेकर शांतिभंग की आशंका में चालान न्यायालय कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने करीब 1 माह पहले उसी गांव के निवासी एक किशोरी का एक साधारण फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दिया था। किशोरी के परिवार का एक युवक तथा फेसबुक पर फोटो अपलोड करने वाला युवक, दोनों ही गुजरात में नौकरी करते हैं। इसी बात को लेकर मोबाइल फोन पर दोनों युवकों के बीच गाली गलौज हुई । सोमवार की सुबह किशोरी पक्ष के लोग जब युवक के घर पूछताछ करने गए तो पहले तू तू मैं मैं फिर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में किशोरी पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग की आशंका में चालान न्यायालय कर दिया। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह ने बताया कि पुराने जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी । जिसमें एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments