समाजसेवी के पिता के निधन पर शोक
बलिया। क्षेत्र के नगवा गांव निवासी समाजसेवी एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य लल्लू पाठक के पिता सीताराम पाठक (65 वर्ष) का निधन सोमवार की देर रात हो गई। उनके निधन की खबर पाकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार की सुबह उनके दरवाजे पर गांव तथा क्षेत्र के श्रद्धांजलि देने वाले लोगों का तांता लगा रहा। उनकी अंत्येष्टि मंगलवार को मुक्तिधाम शिवरामपुर घाट पर की गई। मुखाग्नि उनके पुत्र प्रशांत कुमार पाठक ने दिया। मौके पर पंडित अश्विनी कुमार उपाध्याय, पूर्व प्रधान मुन्ना पाठक, गोविंद पाठक, बब्बन विद्यार्थी, वीरेंद्र नाथ पाठक, ब्रह्माशंकर पांडेय, दयाशंकर मिश्रा, प्रधान प्रतिनिधि भुवनेश्वर पासवान, राधाकृष्ण पाठक, अरुणेश पाठक, कल्लू पाठक, नितेश पाठक, राजकुमार चौरसिया, राजू चौबे, हीरालाल यादव, पप्पू पांडेय, ओमप्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments