Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नगर पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने दिखाया जोर,भाजपा प्रत्याशी संग भोजपुरी सिने अभिनेत्री आम्रपाली दुबे संग मोहन राठौर ने किया रोड शो


 



रतसर (बलिया):रतसर नगर पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा, बसपा,सुभासपा,कांग्रेस व निर्दल प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सोमवार को भाजपा प्रत्याशी विजय गुप्ता की तरफ से भोजपूरी फिल्म अभिनेत्री आम्रपाली दूबे ने रोड शो का नेतृत्व किया। रोड शो के दौरान नगर की सड़कें जाम रही। इस दौरान पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। रतसर नगर पंचायत में चुनाव प्रचार अपने पूरे शबाब पर है। सोमवार को भाजपा प्रत्याशी विजय गुप्ता ने भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आम्रपाली दूबे व सुर संग्राम के विजेता व फिल्म अभिनेता मोहन राठौर के साथ रोड शो किया। रोड शो देखने के लिए सुबह से ही नगरवासी रतसर- पचखोरा मार्ग स्थित भाजपा कार्यालय पर इकट्ठा होना शुरू हो गए। सिने अभिनेत्री के भाजपा कार्यालय पहुंचते ही वहां नागरिकों की भीड़ उमड़ पड़ी। रोड शो में शामिल अभिनेत्री को देखने के लिए पुरुष वर्ग जहां सड़कों पर उतर आया वहीं दूसरी ओर महिलाओं का हुजूम छतों व बालकनी में से ही देखने के लिए उमड़ पड़े। युवाओं के साथ ही युवतियां भी इस पल को अपने मोबाइल फोन में कैद करने में पीछे नहीं रहीं। इस दौरान पुलिस प्रशासन का भी भीड़ को नियंत्रित करने में पसीना छूट रहा था। जहां विजय गुप्ता का रोड शो भाजपा कार्यालय से शुरू हो कर गांधी आश्रम,पकड़ी तर बाजार होते हुए दक्षिणी चट्टी पहुंचा। रोड शो में शामिल राज्य सभा सांसद नीरज शेखर, प्रदेश सरकार के अल्प संख्यक एवं वक्फ राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी,पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी,बांसडीह विधायिका केतकी सिंह ने जनता से भाजपा के प्रत्याशी विजय गुप्ता को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान पूरे नगर में गहमागहमी बनी रही। रोड शो में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र पाण्डेय, मंडल मंत्री उमेश सिंह, टुनटुन उपाध्याय,पिंटू पाठक,मनोज सिंह सहित अन्य व्यापारी वर्ग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments