रेवती (बलिया)मतदान से पूर्व देर गत बुधवार को दिन में चाकू बाजी तथा रात में दो अध्यक्ष पद के समर्थकों के बीच हुए वाद विवाद को देखते हुए देर रात्रि तक पुलिस हलकान रही। एस एच ओ हरेन्द्र सिंह पुलिस की आधा दर्जन गश्ती वाहन से सायरन बजाते हुए बाजार तथा गलियों में इधर उधर सक्रिय पार्टी समर्थकों को लाठी पटक कर भगाते देखे गए। गुदरी बाजार में स्व. विनय कुमार केशरी की पत्नी चंद्रावती देवी की बुधवार की शाम हुई मृत्यु पर परिजन रात 10 बजे दरवाजे पर बैठ कुछ बाहर से आने वाले रिश्तेदारों के इन्तजार में बैठे थे कि एस एच ओ ने उन्हें दुकान के बाहर बैठने पर सख्त लहजे में चेतावनी देकर अंदर की तरफ खदेड़ दिया।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
दिन में चाकूबाजी तथा रात में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच विवाद को देखते हुए देर रात तक पुलिस रही हलकान
Reviewed by Akhand Bharat Samachar
on
May 11, 2023
Rating: 5
No comments