Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

दिन में चाकूबाजी तथा रात में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच विवाद को देखते हुए देर रात तक पुलिस रही हलकान



  रेवती (बलिया)मतदान से पूर्व देर गत बुधवार को दिन में चाकू बाजी तथा रात में दो अध्यक्ष पद के समर्थकों के बीच हुए वाद विवाद को देखते हुए देर रात्रि तक पुलिस हलकान रही। एस एच ओ हरेन्द्र सिंह पुलिस की आधा दर्जन गश्ती वाहन से सायरन बजाते हुए बाजार तथा गलियों में इधर उधर सक्रिय पार्टी समर्थकों को लाठी पटक कर भगाते देखे गए। गुदरी बाजार में स्व. विनय कुमार केशरी की पत्नी चंद्रावती देवी की बुधवार की शाम हुई मृत्यु पर परिजन रात 10 बजे दरवाजे पर बैठ कुछ बाहर से आने वाले रिश्तेदारों के इन्तजार में बैठे थे कि एस एच ओ ने उन्हें दुकान के बाहर बैठने पर सख्त लहजे में चेतावनी देकर अंदर की तरफ खदेड़ दिया।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments