पीसीएस परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
बलिया। अपर जिलाधिकारी ( क्रि० / रा०)/ नोडल अधिकारी, बलिया ने बताया है कि सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा -2023 दिनांक 14.05.2023 (रविवार) को दो सत्रों में (पूर्वान्ह 09.30 से 11.30 तक एवं अपरान्ह 02.30 से 04.30 बजे तक) जनपद बलिया के 21 केन्द्रों में आयोजित की जानी है। उक्त परीक्षा से संबंधित प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष बलिया में कंट्रोल रूम स्थापित किया जा रहा है, जो दिनांक 14.05.2023 को प्रातः 08:00 से रात्रि 08.00 बजे तक कियाशील रहेगा। कन्ट्रोल रूम में नियुक्ति अधिकारियो में
श्री शैलेन्द्र चौधरी डिप्टी कलेक्टर, बलिया मो0नं0 9651639085 और
श्री अशोक कुमार सिंह प्रशासनिक अधिकारी, कलेक्ट्रेट, बलिया। 9450778854 रहेंगे।उपरोक्त अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि परीक्षा से संबंधित प्राप्त शिकायतों को रजिस्टर में अंकित करेगें। रजिस्टर में शिकायतकर्ता का नाम / पता व मोबाइल भी अंकित करेगें। शिकायत दर्ज होने के उपरान्त उसकी सूचना अपर जिला अधिकारी को देगें।कंट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर निम्नवत है05498-225808,05498-222419,
05498-220857,05498-220235
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments