Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

भिक्षावृत्ति के बारे में किया गया जागरूक


 



बलिया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि  दिनांक 17.05.2023 को मा० राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुपालन में सड़क जैसी परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों व भिख मांगने वाले बच्चों के पुर्नवासन हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी, बलिया के निर्देशानुसार जिला बाल संरक्षण इकाई बलिया, एस०जे०पी०यू० बलिया, चाइल्ड लाइन, बलिया, महिला शक्ति केन्द्र व वन स्टाप सेन्टर, श्रम विभाग द्वारा संयुक्त आपरेशन चलाया गया। रेस्क्यू आपरेशन के दौरान बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, चौक, बालेश्वर मन्दिर के समीप रेस्कूय टीम के सदस्यों ने छान बिन किया  तथा दुकानदारों को बच्चों को बाल श्रम न कराने की चेतावनी दी गयी एवं भीक्षावृत्ति के बारे में जन जागरूक किया गया। रेस्क्यू करने वाले टीम के अन्तर्गत  विनोद सिंह संरक्षण अधिकारी, रामविलास सामाजिक कार्यकर्ता, गनेश सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी, पूजा सिंह महिला कल्याण अधिकारी, पूनम राजभर जिला समन्वयक, यूसूफ खॉ चाइल्ड लाइन बलिया, प्रिया सिंह सेन्टर मैनेजर वन स्टाप सेन्टर, एस०जे०पी०यू० से हेड कांस्टेबल भागवत सिंह, सुग्रीव यादव आदि उपस्थित रहे ।



रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी 

No comments