तीन मंजिला छत पर लगी आग से एक लाख के बर्तन के सेट जल कर नष्ट
रेवती ( बलिया)नगर के गुदरी बाजार वार्ड नं तेरह स्थित जय प्रकाश कसेरा के दुकान के ऊपरी तीसरी मंजिला छत के कमरे में मंगलवार को दिन में अज्ञात कारणों से लगी आग से एक लाख रुपए से अधिक बर्तन के अलग अलग सेट जलकर नष्ट हो गए।
मंगलवार को दिन में दो बजे तीन मंजिला छत के ऊपरी कमरें से धुआं निकलता देख आस पास वह सामने के दुकानदारों ने शोर मचाते हुए जय प्रकाश कसेरा को जानकारी दिया। खबर पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। मु. सद्दाम ,लुटन ,रमेश गुप्ता, कृष्णा केशरी आदि अगल बगल के दुकानदारों सहित पुलिस के अथक प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका, तब तक लग्न में बेचने के लिए दो दिन पूर्व आया बर्तन के एक लाख रुपए से अधिक अलग अलग सेट जलकर नष्ट हो गया। संयोग की बात है कि दिन का मामला व लोगों की सतर्कता से आग नीचे के कमरें में फैलने से पूर्व नियंत्रित कर लिया गया। जिससे व्यापक नुकसान होने की संभावना टल गई।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments