Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुत्र के बारहवें जन्मोत्सव पर पिता ने एक दर्जन पूर्व सैनिक को किया सम्मानित



 रेवती (बलिया ):नगर के  पुत्र के बारहवें जन्मोत्सव पर पिता ने एक दर्जन पूर्व सैनिक को किया सम्मानित संतोष केशरी द्वारा अपने पुत्र शौर्य केशरी के बारहवें जन्मोत्सव के अवसर पर  गुदरी बाजार के दत्तहा त्रिमुहानी के समीप आयोजित समारोह में   कस्बे के एक दर्जन पूर्व सैनिकों को माल्यार्पण व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।  

इस दौरान परिवार के शंकर प्रसाद केशरी, शिवजी केशरी, भृगुनाथ, रानी केशरी, आदि द्वारा पांच दर्जन असहाय महिलाओं को मिष्ठान के साथ साड़ी वितरित किया गया। अपने संबोधन में बतौर मुख्य अतिथि बरमेश्वर नाथ पांडेय ने कहा कि पुत्र के जन्मोत्सव पर प्रति वर्ष कार्यक्रम आयोजित कर असहाय महिलाओं को साड़ी वितरित किया जाना पुण्य का कार्य है। हर सक्षम व्यक्ति को इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर गरीबों , असहाय महिलाओं की मदद के लिए आगे आना चाहिए। इस दौरान रामप्रवेश पांडेय, अखिलेश मिश्र ,सत्य प्रकाश केशरी, मोतीलाल केशरी, मानू सिंह, भृगु नाथ,बासु, बबलू आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments