गंगा नदी में पलटी नाव तीन महिलाओं की मौत
बलिया।फेफना थाना क्षेत्र के माल्देपुर गंगा घाट पर मुंडन संस्कार ले जा रही एक नाव नदी की धारा में पलट गई। इस घटना में तीन महिलाओं की डूबने से मौत हो गई है। जबकि नाव में सवार कुछ अन्य लोगों की तलाश पुलिस और एसडीआरएफ की टीम कर रही है। उसके अलावा
करीब आधा दर्जन घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर घटनास्थल पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे हैं।
नाव हादसे में सीमा यादव 32 पुत्री मखनू यादव निवासी नवानगर थाना बांसडीहरोड, इंद्रावती देवी 60 पत्नी नेपाल खरवार निवासी सोनबरसा गड़वार, गंगोत्री देवी 55 पत्नी मुख्तार खरवार निवासी सोनबरसा थाना गड़वार की डूबने से मौत हो गई। इसके अलावा सुकरा देवी 50 पत्नी शिव शंकर निवासी सागरपाली थाना फेफना, मंजू देवी 32 पत्नी हरेंद्र प्रजापति निवासी लालगंज बैरिया, मालती देवी 55 निवासी सुखपुरा, सरोज कुमारी 35 पत्नी रंजीत कुमार ठाकुर निवासी न्यू बहेरी जलालपुर थाना शहर कोतवाली, जमुना देवी 45 पत्नी हरेराम यादव निवासी नवानगर थाना बासडीहरोड का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वैसे प्रशासन एवं आमजन द्वारा कुल 12 लोगों को बाहर निकाला गया है, शेष लोगों की तलाश जारी है।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments