गड़वार पुलिस को मिली सफलता, दो गैंगेस्टर गिरफ्तार व पुलिस पर हमला करने वाला हमलावर भी गिरफ्त में
गड़वार(बलिया)थाना पुलिस को दो नफर वांछित गैंगेस्टर व एक पुलिस पर हमला करने वाले हमलावर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।थाना प्रभारी राजकुमार सिंह रविवार की सुबह मुखबिर सूचना पर थाना कोतवाली ,बलिया पर गैंगेस्टर एक्ट से सम्बंधित मामले में नामजद दो नफर अभियुक्त सुनील कुमार मिश्र पुत्र स्व.पारसनाथ मिश्र व राजू कुमार मिश्र उर्फ राजीव मिश्र पुत्र स्व.पारसनाथ मिश्र निवासी परिखरा थाना बाँसडीहरोड को गड़वार थाने के पूर्वी गेट के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया।
वहीं थाने के एसआई कमलेश पाठक ने पुलिस पर हमला करने वाले वांछित अभियुक्त चंदन कुमार पुत्र राधेश्याम को उसके उस
व में स्थित घर पर दबिश देकर रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया।उक्त अभियुक्त पर गड़वार थाने पर धारा 147,148,323,504,506,336,353,332,333 के तहत मुकदमा दर्ज था।पुलिस को इन गिरफ्तार अभियुक्तों को काफी समय से तलाश थी।तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह के साथ उप निरीक्षक कमलेश पाठक,का.सर्वेश यादव,का.जितेंद्र पाल,चालक का.मनीचन्द्र यादव,रमेश चन्द्र सरोज रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments