मंडलीय सब जूनियर बालिका वॉलीबॉल चयन
बलिया (चितबड़ागांव) ट्रायल में जमुना राम मेमोरियल स्कूल की छात्राओं का चयन होने से विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। ज्ञात हो कि कल दिनांक 1.5.2013 को आजमगढ़ में सुखदेव पहलवान क्षेत्रीय खेल कार्यालय आजमगढ़ में आयोजित चयन ट्रायल जो कि खेल विभाग एवं खेल संघ के समन्वय से अयोजित होता हैं। इस ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर साक्षी यादव, स्नेहा सिंह ,शिखा यादव, एंजेल बघेल, चयनित हुई है। यह छात्राएं दिनांक 3/5/20123 से 6.5.2013 तक आजमगढ़ में आयोजित सब जूनियर राज्य स्तरीय बालिका बालीवाल प्रतियोगिता में आजमगढ़ मंडल से प्रतिभा करेंगी। विद्यालय परिवार की तरफ से प्रधानाचार्य श्री अबरी कुमार बघेल एवं प्रबंध निदेशक श्री तुषारानंद जी ने छात्राओं को बधाई दिए एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments