Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राज मिस्त्रि की पत्नी ऋतु देवी बनी नगर पंचायत मनियर की अध्यक्ष



 

नगर पंचायत मनियर के अध्यक्ष की कुर्सी  सपा का  कब्जा 

मनियर बलिया । नगर पंचायत मनियर के अध्यक्ष पद के हुए चुनाव में सपा प्रत्याशी ऋितु देवी 1609 मत से विजयी रही उनको  कुल 4918 मत मिले थे वही  भाजपा प्रत्याशी बुचिया देवी को 3309 मत प्राप्त हुए इस प्रकार ऋितु देवी 1609 मतो से विजयी हो कर अध्यक्ष पद की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया बता दे कि नगर पंचायत मनियर अनुसुचित जन जाति महिला के लिए आरक्षित था इस पद के लिए गरीब परिवार से  विलान करने वाले राज मिस्त्री नथुनी गोड़ की पत्नि इण्टर मिडिएट पास ऋितु देवी को सपा ने उम्मिदवार बनाया शनिवार को हुई मतगणना मे सपा प्रत्याशी सुबह से ही बढ़त बनायी रही  व अन्त तक अपने  प्रतिद्वदी भाजपा प्रत्याशी को पछाड़ती रही व अन्त मे अध्यक्ष पद के कुर्सी पर कब्जा जमा लिया ऋितु देवी जीत का पुरा श्रेय पुर्व चेयरमैन ब्रहशति सिह उर्फ संजय सिह व पुर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी व संकल्प सिह को दिया ।विजयी प्रत्याशी ऋितु देवी ने कहा कि मै सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सभी शिर्ष  नेताओ का  आभारी हु कि मुझ गरीब तपके  पर विश्वास कर इतनी बडी़  जिम्मेदारी शौपी ।

........................................... वहीं सभासद पद पर वार्ड नंबर 1-से  रंजीता देवी,2- जयमाला देवी, 3- शांति देवी, 4 -बृजेश वर्मा ,5-संजीत कुमार सिंह  6-शमशेर बहादुर सिंह, 7- अभय कुमार सिंह 8 -राकेश कुमार पटेल 9- मीरा देवी 10- बेचनी देवी 11 -लक्ष्मण पटेल 12- राजकुमार गुप्ता उर्फ गाटर, 13-अंजू देवी 14- छोटक राजभर विजई हुए। 

रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments