पर्सनल लाँ वोर्ड ने काजी मु०मुबिन नदिया को काजि सरिया नियुक्त किया
मनियर बलिया ।मदरसा अरबिया बहरुल उलूम नज़ीरिया मनियर बलिया,मे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने एक दारुल क़ज़ा की स्थापना की। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बलिया ने नये क़ाज़ी मुहम्मद मुबीन नदवी को क़ाज़ी शरिया नियुक्त किया है, इसलिए आपके परिवार के मसलों जैसे विवाह विच्छेद, तलाक, विरासत और अन्य मसलों के शरिया समाधान के लिए दफतर दारुल-क़ज़ा मदरसा अरबिया बहरुल उलूम।नज़ीरिया कस्बा मनियर से संपर्क कर सकते हैं, यह जानकारी मदरसा के प्रिंस्पल मौलाना अब्दुल्ला अदनान कासमी ने दी है।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments