Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जयश्री पांडेय ने तीसरी बार ली अध्यक्ष पद की शपथ


 

 रेवती (बलिया):आदर्श नगर पंचायत रेवती कार्यालय परिसर में आयोजित भव्य समारोह में हजारों लोगों की उपस्थिति में तीसरी बार जयश्री पांडेय ने अध्यक्ष पद की शपथ ली। एस डी एम बांसडीह राजेश गुप्ता ने अध्यक्ष सहित समस्त 15 सभासदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। अपने संबोधन में श्रीमती पांडेय ने कहा कि जिस आशा व विश्वास के साथ आप सभी ने मुझे तीसरी बार अध्यक्ष चुना है। उसके लिए मैं आप सबकी हृदय से आभारी हूं। बिना भेदभाव के सभी वार्डों का विकास मेरी प्राथमिकता है। इसके पूर्व अध्यक्ष श्रीमती पांडेय का नगर पंचायत कार्यालय परिसर में पहुंचने पर गाजा बाजा के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान समाजसेवी अभय शंकर पांण्डेय, अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पांडेय कनक, अधिशासी अधिकारी मृदुल सिंह, वरिष्ठ लिपिक राधेश्याम वर्मा , संदीप केशरी, राजेश गुप्ता, गोलू पटेल, शंभूकान्त तिवारी, राजू पांडेय,  कलयुगी पांडेय, नशीम अहमद, रघुनाथ यादव, वसीम अकरम, शेषनाथ साहनी, धर्मेंद्र रावत, आदि मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता लक्ष्मण प्रसाद केशरी व संचालन गोपाल तिवारी ने किया।


रिपोर्ट पुनीत केशरी




No comments