क्षेत्र में गरज के साथ आयी आंधी बारिश में ओले पडे़ आकाशिय विजली गिरने से भैस मरी रिहायशी मड़हे जले
मनियर बलिया । मंगलवार की सुबह गरज तड़प के साथ आई आंधी बारिश में क्षेत्र में ओले भी पडे़ तथा पटखौली पूरब में आकाशीय बिजली गिरने से रिहायशी मड़हे मे आग लग गयी किसी तरह से आग पर काबु पाया गया विजली गिरने से एक भैंस बुरी तरह से झुलस गयी और मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। मिली जानकारी के अनुसार तेज तड़प के साथ आयी आकाशीय बिजली अचानक पटखौली पुरब निवासी रामबृक्ष यादव के रिहायशी मड़हे पर गिरी जिसके कारण आग लग गयी तथा बगल में नीम के पेड़ में बंधी भैस भी आकाशीय बिजली के चपेट में करीब 80 हजार रू किमत की भैस आने से मौके पर ही मौत हो गई। तथा रिहायशी मड़हे में आग लग गई। जब तक कोई समझ पाता तब तक मड़हे धू धू कर जलने लगा। परिजनों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुन पास पड़ोस के लोगों ने आग बुझाई। संयोग अच्छा रहा कि खेल रहे बच्चे बिजली की चपेट में नहीं आए। भैंस के मौत के बाद परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments