रतसर में नव निर्वाचित अध्यक्ष सहित सभासदों को दिलाई शपथ
रतसर(बलिया):नव सृजित नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष व सभी सभासदों को उप जिलाधिकारी प्रशांत नाईक ने शनिवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविन्द राजभर ने भारत माता के तैलचित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया। उप जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम चेयरमैन अजय राजभर को शपथ दिलाई उसके बाद एक साथ 14 सभासदों को शपथ ग्रहण कराया। इस अवसर पर उन्होंने सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि आपस में तालमेल मिलाकर एवं सभी भेदभाव भूलाकर जनहित और नगर पंचायत के विकास के लिए काम करेंगे। चेयरमैन अजय राजभर ने कहा कि नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद पहली बार चेयरमैन पद मुझे नगर की जनता ने आसीन किया है इसके लिए हम यहां के जनता के प्रति आभारी रहेंगे। एक गरीब परिवार के बेटा को अपना आशीर्वाद दिया। हम सभी को सम्मान देगें। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर ने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव व जनता का विश्वास जीतना बहुत बड़ी परीक्षा है। नगर की जनता कि जो उम्मीदें हो उस पर खरा उतरना पड़ता है। इस अवसर पर सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सिंह, शिवेंद्र सिंह,सुनील सिंह, रूद्र प्रताप सिंह,भोला सिंह,सुरेश सिंह,नन्दू सिंह, फैजी अहमद,श्री भगवान सिंह सहित ईओ मृदुल कुमार सिंह, चिकित्साधिकारी डा० अमित वर्मा एवं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गड़वार थाना प्रभारी राजकुमार सिंह अपने हमराही के साथ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुभासपा के जिलाध्यक्ष सुग्रीव राजभर ने किया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments