जाने कहां होगा सर्वधर्म सामूहिक विवाह ,विवाह के इच्छुक कराए रजिस्ट्रेशन
बलिया उत्तरप्रदेश,आज दिनांक 24-5-2023 को पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में अजीत कुमार धुसिया पूर्व ब्लाक प्रमुख के द्वारा एक प्रेस वार्ता किया गया, मिडिया से रूबरू होते हुए श्री धुसिया ने बताया कि
NOWPM के तत्वावधान में आगामी 01फरवरी 2024 को राजधानी रोड हैबतपुर जनपद बलिया में सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का एक भव्य एवं विशाल आयोजन होना सुनिश्चित किया गया है। इस शादी समारोह में हर धर्म एवं संप्रदाय के वर - वधू को अपने-अपने धर्म रीति रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न कराए जाने की ब्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। सामूहिक विवाह का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन आवश्यक दस्तावेज के साथ करना होगा। सामूहिक विवाह आयोजन के अंतर्गत उपहार के रुप कुछ सामान भी दिया जाना है।
समाज के जिम्मेदार व्यक्ति, देश के बड़े-बड़े उद्योगपति , शासन के सहयोग से भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन होने जा रहा है। वहीं मांगलिक गीत संगीत के लिए गायक कलाकारों को भी बुलाने की बात कही। प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य रूप से
डॉ प्रेम नाथ नाडर पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्र संघ विश्व शांति मिशन,,शमीम खान, राकेश गुप्ता, अरविंद गुप्ता, इसरार अहमद प्रधान, अजय राय मुन्ना आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments