Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नगर पंचायत रेवती में प्रचार के अंतिम दिन अध्यक्ष प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत




रेवती ( बलिया):चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के अलग अलग प्रत्याशियों ने जनता का समर्थन प्राप्त करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। 

विधायक केतकी सिंह ने , पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी, केसरवानी वैश्य समाज के नगर अध्यक्ष सुनील केशरी, व्यापार मंडल के शांन्तिल गुप्ता आदि के संयुक्त नेतृत्व में भाजपा के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अभिज्ञान तिवारी के समर्थन में पूरे बाजार व नगर का भ्रमण कर जनता से सहयोग व समर्थन की अपील की। सपा प्रभारी अरविंद तिवारी के नेतृत्व में प्रत्याशी सपा अमित पांडेय पप्पू ने कार्यकर्ताओं के साथ नगर भ्रमण कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा। समाजसेवी कनक पांडेय, सुनीता पांडेय के नेतृत्व में निर्दलीय निवर्तमान अध्यक्ष जयश्री पांडेय ने महिलाओं के साथ घर घर जाकर मतदाताओं से एक बार पुनः अध्यक्ष पद हेतू सहयोग व आशीर्वाद मांगा। निर्दल प्रत्याशी मांडलू ने गाजा बाजा के साथ नगर भ्रमण कर लोगों से आशीर्वाद लिया। निर्दलीय कुसुम पांडेय, डा. गौतम देव शर्मा,महेश तिवारी, बसपा के सुभाष साहनी ,आप प्रत्याशी उधारी राजभर आदि ने भी पूरे जोश के साथ नगर का अलग अलग भ्रमण कर मतदाताओं से आशीर्वाद प्राप्त किया।


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments