पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम
बलिया। अशोक कुमार गौतम,जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया है कि वर्ष 2023-24 हेतु कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम की समय-सारणी का निर्धारण में पिछड़े वर्ग बेरोजगार युवक / युवतियों के लिए भी नीलिट' से 'ओ' लेवल एंव सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण वित्तीय में ऑनलाइन संचालित की जा रही है। इस योजना के अर्न्तगत भारत सरकार की अधिकृत संस्था "नीलिट" से 'ओ' लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु मान्यता प्राप्त इच्छुक संस्थाओं (आवेदन को अन्तिम तिथि तक संस्था की मान्यता वैलिड हो) द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के युवक युवतियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0 की विभागीय बेवसाइट backwardwelfareup.gov.in एंव obccomputer training.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक पर संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन किया जाना है। ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 15 मई, 2023 से 30 मई, 2023 तक निर्धारित है। उक्त योजना का दिशा-निर्देश / समय-सारणी विभाग के वेबसाइट पर प्रदर्शित की गयी है। मान्यता से सम्बन्धित समस्त अभिलेखों व आधारभूत ढांचे तथा दिये गये प्रारूप पर नोटरी शपथ-पत्र का विवरण विवरण अपलोड करने के साथ एक-एक प्रति हार्ड कॉपी कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय कक्ष संख्या-7 प्रथम तल विकास भवन, बलिया में दिनांक 30 मई, 2023 समय सांय 5.00 बजे तक अनिवार्य रूप से जमा किया जाना है। संस्था द्वारा भरे गये ऑन लाइन आवेदन अंकित सूचनाओं का जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, बलिया द्वारा अभिलेखीय / भौतिक सत्यापन किया जाना तथा सत्यापन रिपोर्ट ऑनलाइन अपलोड करते हुये आवेदन को अपने अभिमत सहित डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित किया जाना है।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments