स्वास्थ्य शिविर में मरीजों को जांचोपरांत दी गई निशुल्क दवा
गड़वार (बलिया):क्षेत्र के शाहपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय पर गुरुवार को हीलिंग फील्ड फाउंडेशन हैदराबाद के तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बडी संख्या में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।साथ ही नि:शुल्क दवा भी वितरित की गई। शिविर का उद्घाटन रतसर सीएचसी के अधीक्षक डा०राकिफ अख्तर ने फीता काटकर किया। शिविर में 135 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। डा०अमित वर्मा,डा०आर.के.सिंह एवं डा०अब्दुल कादिर ने मरीजों का परीक्षण किया। शिविर में टाइफाइड,मलेरिया,डेंगू, शुगर,बीपी,काला जार, एचआईवी,कोविड एवं गर्भवती महिलाओं की एएनसी (एनटीनेटल केयर) की जांच की गई। साथ ही 36 लोगों को आयुष्मान कार्ड का वितरण करने के साथ ही 20 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया। नियमित टीकाकरण,क्षय रोग एवं कुष्ठ रोग के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। हिलिंग फील्ड फाउंडेशन हैदराबाद के जिला समन्वयक मुशर्रत जहां ने बताया कि ग्रामीण आंचलों से जो मरीज सीएचसी एवं पीएचसी तक नहीं पहुंच पाते है उन मरीजों के लिए संस्था द्वारा गांव में ही स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर उनको स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जाती है विशेषकर महिलाओं को कैम्प के माध्यम से जानकारी देकर उन्हें प्रेरित करने का काम संस्था के द्वारा किया जाता है। इस अवसर पर हिलिंग फील्ड फाउंडेशन से दिलिप कुमार,संदीप पानीकल, अफजल,अनुराग सीएचई मीरा देवी,संजू,सुनीता, मंजू देवी,बीसीपीएम अनिल कुमार,एसटीएस अमित कुमार,लैब टेक्निशियन युसूफ अंसारी,संतोष कुमार, फार्मासिस्ट सुमन्त यादव, एएनएम सिंधु सिंह आशा ललिता देवी के साथ बीएलई अशफाक मौजूद रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments