सक्रिय हुआ वाहन चोरों का गिरोह
बलिया – दुबहर स्थानीय क्षेत्र में इन दिनों वाहन चोरी करने वाले गिरोह का मनोबल काफी बढ़ गया है। चोर एक महीना के भीतर आधा दर्जन से अधिक वाहनों पर हाथ साफ कर चुके हैं। वहीं दुबहर पुलिस अभी तक एक भी वाहन बरामद करने व चोरों को पकड़ने में विफल रही है। ताजा मामला रविवार के दिन दुबहर गांव निवासी बुधन राम पुत्र राम इकबाल राम अपने ही गांव में एक शादी समारोह में सम्मिलित होने अपने स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल से गये थे रात करीब 8:30 बजे जब वह अपनी मोटरसाइकिल को लेकर घर आने के लिए निकले तो उनकी मोटरसाइकिल पर चोरों द्वारा हाथ साफ कर दिया गया था। । सोमवार को उन्होंने दुबहर थाने पर वाहन चोरी की तहरीर दी है समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था। लेकिन पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments