एस आनंद बने बलिया के नए एसपी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिहाज से शुक्रवार को 11 आईपीएस अधिकारियों स्थानांतरण किया है। इसमें बलिया, अयोध्या, शाहजहांपुर, समेत कई जगह के कप्तान बदल गये है।
योगी सरकार ने शुक्रवार को 14 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया, जिसमें बलिया के राजकरन नैय्यर का भी ट्रांसफर हुआ है। जारी सूची के मुताबिक बलिया राजकरन नय्यर को एसपी अयोध्या बनाया गया है। वहीं, शाहजहांपुर के एसपी एस. आनंद बलिया के एसपी बनाये गये है। ये 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी है।
डेस्क
No comments