श्रम व चाईल्ड विभाग की टीम ने दुकानों पर 18 वर्ष से कम उम्र के कार्य करने वाले बच्चों की जांच
रेवती (बलिया) श्रम व चाईल्ड विभाग की टीम के अधिकारियों ने पुलिस की उपस्थिति में बुधवार के दिन रेवती बाजार में मिष्ठान, पारचून, जनरल स्टोर की दुकानों में 18 वर्ष से कम उम्र के कार्य करने वाले नाबालिग बच्चों की जांच की। टीम के अचानक रेवती बाजार में दबिश दिए जाने की खबर लगते ही कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। इस दौरान एक जनरल स्टोर की दुकान में अमरेंद्र राम पुत्र मुन्ना राम निवासी वार्ड नं तीन बाल श्रमिक के कार्य करते पाए जाने पर चाईल्ड विभाग ने उसे अपने संरक्षण में ले लिया । श्रम प्रवर्तन अधिकारी गणेश सिंह ने बताया कि संरक्षण में लिए गए बालक को सी डब्लू सी के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। इसके उम्र, स्वास्थ्य की जांच कर इसके उचित देखभाल की व्यवस्था सुनिश्चित कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। इस अवसर पर प्रोबेशन अधिकारी विनोद सिंह, चाईल्ड लाईन के यूसुफ खान, इंस्पेक्टर अनवर,लाल जी, उप निरीक्षक प्रभाकर शुक्ला आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments