महिला से 25 हजार छीन कर भागे बदमाश, पुलिस जांच में जुटी
हल्दी। थाना क्षेत्र के स्थानीय चट्टी पर स्थित बड़ौदा यूपी बैंक से पैसा निकाल कर घर एक बुजुर्ग दंपति के हाथ से सोमवार को 25 हजार रुपए छिनकर बादमाश फरार हो गए।अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
हल्दी पश्चिम टोला निवासी सईद खान अपनी पत्नी के साथ सोमवार की दोपहर पैसा निकालने के लिए हल्दी चट्टी स्थित बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा पर पहुंचे थे। जहां वे अपने खाते से 25 हजार रुपए निकाला। पैसा निकालने के बाद महिला ने पैसे को झोले में रख कर बैंक से निकली। हल्दी चट्टी से घर जाने वाले रास्ते पर थोड़ी दूर ही आगे बढ़े थे कि दो बेखौफ बादमाशो ने बृद्वा के हाथ से रुपयों से भरा थैला लेकर फरार हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरु कर दी है।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments