28 लाख की लागत से नवनिर्मित दो संपर्क मार्गो का विधायक अंचल ने किया लोकार्पण
रेवती (बलिया) भाखर ग्राम सभा मे बुझावन बाबा के स्थान से संस्कृत विद्यालय तक 19 लाख की लागत से निर्मित 500 मीटर लंबें पीच मार्ग व उमाशंकर के घर से हरहंगी बाबा के स्थान तक 9 लाख की लागत से बने 150 मीटर सी सी, दो संपर्क मार्गो का लोकार्पण बैरिया विधायक जय प्रकाश अंचल द्वारा बुधवार को विधिवत पूजा अर्चन के साथ किया गया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विधायक अंचल ने कहा कि भाजपा सरकार विकास कार्यों का ढिंढोरा खूब पीटती है जबकि धरातल पर ऐसा कुछ नहीं है। आज जो मेरे द्वारा दो संपर्क मार्गो का लोकार्पण किया गया यह इतना क्षतिग्रस्त था कि सवारी की कौन कहे पैदल चलने लायक भी नही था। जनता की मांग पर मेरे द्वारा विधायक निधि से इसका निर्माण कार्य कराया गया। कहा कि बैरिया विधान सभा में इस बार गंगा व सरयू नदी के बाढ़ कटान से प्रभावित गांवों अन्य विकास परियोजनाओं की बहुत कम स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जी जान से जुड़ने का आह्वान किया। सभा को डा. पुरूषोत्तम यादव, पूर्व प्रधान सुखदेव यादव, धूपनाथ, श्रीभगवान, विनोद यादव आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता गंगा सागर व संचालन श्रीनिवास यादव ने किया।
पुनीत केशरी
No comments