Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

न्यू नेहरू प्राइवेट आई टी आई गड़वार में 282 छात्रों को मिला टेबलेट,चहके छात्र

 


गड़वार(बलिया):कस्बा के पियरिया मार्ग स्थित न्यू नेहरू प्राइवेट आई. टी.आई. में शासन की मंशा अनुरूप टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें आई टी आई के इलेक्ट्रिसियन व फीटर ट्रेड  में अध्ययनरत द्वितीय वर्ष के 282छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विजय गुप्ता ने टेबलेट का वितरण किया।टैबलेट पाकर छात्र छात्राओं का चेहरा खुशी से खिल उठा।विजय गुप्ता ने उपस्थित छात्रों से कहा कि टेबलेट देने का उद्देश्य यह है कि आप इसके माध्यम से अपने शिक्षा के स्तर को आगे बढ़ाएंगे।हर क्षेत्र में इसकी सहायता से विकास करेंगे।कहा कि आप इससे ना सिर्फ पठन पाठन में काम कर सकेंगे बल्कि बहुत से ऐसे एप हैं जिससे आपको प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में सहायक होंगे।कहा कि आप अपने दक्ष को पहचाने,लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुरूप कठिन परिश्रम करें व अपने माता पिता के सपने को साकार करें।कहा कि आप इस टेबलेट का उपयोग मनोरंजन के साधन के लिए न करें।इस मौके पर प्रबंधक अजय गुप्ता,टुनटुन उपाध्याय, विजय प्रकाश वर्मा,पिंटू पाठक,सुशील यादव आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments