नीलम निजी आईटीआई मनियर में मेघावी आये 38 छात्रों को टेबलेट वितरण किया गया
मनियर बलिया। नीलम निजी आईटीआई मनियर बलिया में मेघावी आये छात्रो को टेबलेट बाटने का कार्यक्रम शुक्रवार को रखा गया कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि आदर्श नगर पंचायत मनियर के पूर्व चेयरमैन ब्रह्म शक्ति कुमार सिंह उर्फ संजय सिंह ने टेबलेट वितरित किया। करीब तीन दर्जन से अधिक 38 छात्रो ने टेबलेट पाये टेबलेट पाकर छात्रों के चेहरे खिले। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन ब्रह्म शक्ति कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की जो महत्वकांक्षी योजना जिसमें छात्रों को पढ़ने के लिए टेबलेट दिया जा रहा है इसका सदुपयोग दुरुपयोग दोनों संभव है ।मैं उम्मीद करता हूं कि छात्र इस टैबलेट का अपनी पढ़ाई में सदुपयोग करेंगे। और आगे की शिक्षा एवं रोजगार में अच्छी उपलब्धि हासिल कर अपने माता-पिता सहित अपने क्षेत्र का भी नाम रौशन करेंगे। वही रंगोली बनाने में प्रथम स्थान पाने वाले दो छात्रो को प्रोत्साहन किया गया । इस मौके पर गंगा सिंह महाविद्यालय के समाजशास्त्र के प्रवक्ता अजीत चतुर्वेदी ,प्रशिक्षक गण अश्वनी वर्मा ,साकिब अहमद, सूर्य प्रकाश मणिक जितेन्द्र कुमार सर्राफ उर्फ भोला जी तथा अतिथि गण में हृदय शंकर तिवारी ,अखिलेश सिंह, उदय शंकर पाठक सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन चंद्रप्रकाश मणिक ने किया। नीलम आईटीआई के प्रबंधक जितेंद्र कुमार सर्राफ उर्फ भोला ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया एवं अतिथियों व छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी
No comments