Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गोपालनगर गांव के साहनी व गोंड बस्ती में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से 40 लोगों के रिहायशी झोपड़ीयां जल कर नष्ट



रेवती( बलिया):गोपालनगर गांव के साहनी व गोंड बस्ती में बुधवार - गुरुवार की रात दो बजे बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से 40 लोगों की पांच दर्जन से अधिक रिहायशी झोपड़ियां, घर गृहस्थी का सारा सामान सहित लाखों रूपए की संपत्ति जल कर नष्ट हो गई।  

गांव निवासी लल्लन साहनी के घर से अचानक आग की लपटें निकलनी शुरू हुई। जो देखते देखते पूरी बस्ती में फैल गई। सूचना पाकर रेवती थाना के एस आईं धर्मेन्द्र दत्त ,छोटी, बड़ी तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई। गांव वालों, पुलिस कर्मियों तथा फायर ब्रिगेड के जवानों की काफी मशक्कत के बाद चार घंटे में आग पर नियंत्रण पाया जा सका। इस आग के चलते लल्लन साहनी, रविशंकर साहनी, श्रीभगवान साहनी, मुनि राम, राकेश शाह, श्रवण शाह,जीतन साहनी, भोला शाह,केशरी देवी,सरल शाह, हरिशंकर, मुकेश, नीतेश आदि के घर गृहस्थी के सामान,नगदी, साईकिल ,गैस सिलेंडर सहित लाखों रुपए की संपत्ति जल कर नष्ट हो गई । पीडित परिवार खुलें आसमान के नीचे आ गए है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिमन्यु यादव द्वारा तत्कालिक सहायता के रूप में पीड़ित परिवारों के लिए प्लास्टिक के तिरपाल व भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। लगभग ढ़ाई बीघे में स्थित पूरी बस्ती जलकर नष्ट हो गई है। गुरुवार को दिन में मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व देवेंद्र प्रताप सिंह व एस डी एम बैरिया आत्रेय मिश्र ने घटना का जायजा लिया


रिपोर्ट पुनीत केशरी

No comments