आज जारी होगा यूपी बीएड की प्रवेश परीक्षा का परिणाम, 4.23 लाख परीक्षार्थियों की किस्मत का होगा फैसला
लखनऊ। शासन के निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय 30 जून यानी शुक्रवार को दोपहर तीन बजे यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। विश्वविद्यालय द्वारा इसके लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके साथ ही परीक्षा में शामिल हुए प्रदेश के चार लाख तेईस हजार परीक्षार्थियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी द्वारा प्रदेश के 75 जिलों में बनाए गए 1108 परीक्षा केंद्रों पर 15 जून को परीक्षा का बीएड प्रवेश आयोजन किया गया था, जिस में पंजीकृत 4,72,000 अभ्यर्थियों में से 4,23,000 शामिल हुए थे।
शासन ने विश्वविद्यालय को 30 जून तक प्रदेश परीक्षा का परिणाम जारी करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा सभी परीक्षार्थियों की ओएमआर शीट की स्कैनिंग का काम पूरा कर लिया गया है।
कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम तैयार किया जा चुका है। यह शुक्रवार को दोपहर तीन बजे बाद जारी कर दिया जाएगा।
डेस्क
No comments