Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

अद्भुत: यहां जलेबी खाने से ठीक होती है सुगर की बीमारी



बलिया। इसे चमत्कार कहें या मां काली की कृपा, लेकिन हैं हकीकत तभी तो उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के एकौनी गांव निवासी प्रमिला पत्नी स्वामी नाथ की सुगर की बीमारी जब दवा से नहीं ठीक हुई तो मां काली के प्रसाद जलेबी और पुजारी रामबदन भगत द्वारा दी गई जड़ी बूटियों के सेवन से उसकी सुगर की बीमारी ठीक हो गई। 



अपनी व्यथा सुनाते हुए प्रमिला बताती हैं कि कुछ समय पूर्व उनको सुगर की बीमारी हुई। शुरुआती दिनों में तो उन्होंने इसे हल्के में लिया और पहले इलाकाई फिर मऊ, बलिया जिला अस्पताल के डॉक्टरों से उपचार कराया, लेकिन बीमारी ठीक होने की बजाए लगातार बढ़ती जा रही थी। एक समय ऐसा आया जब शुगर का लेवल 513 तक पहुंच गया। इसी दौरान उन्हें किसी ने पकड़ी धाम स्थित मां काली मंदिर की महिमा के बारे में बताया और वहां जाकर मां की स्तुति करने की सलाह दी।

डेस्क 


No comments