जिला जज द्वारा किया गया पौधारोपण
बलिया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला जज अशोक कुमार द्वारा अपने आवास के प्रांगण में आम के पौधे का रोपण किया गया। उन्होंने इस अवसर पर पर्यावरण के संबंध में विस्तार से चर्चा की और कहा कि यदि मानव को अपने अस्तित्व को बचाना है तो पर्यावरण को भी बचाना होगा। पर्यावरण के महत्व का आभास करोना काल में देखने को मिला जब ऑक्सीजन के लिए लोग परेशान हो रहे थे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है और हमें अपने आने वाली पीढ़ियों को भी इस बात के लिए जागरूक करना है कि वह पर्यावरण को बचाए रखें।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments