Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एफपीओ के निदेशक और सीबीबीओ मार्केट मांग के अनुसार बनाएं प्लान:डीएम


 

बलिया। बुधवार को पूर्व निर्धारित सूचना के अनुसार कलेक्ट्रेट सभागार में  उoप्रo शासन द्वारा वित्त पोषित आत्म निर्भर कृषक समन्वित विकास योजनान्तर्गत यूपी डास्प के द्वारा जनपद  में लक्षित 11 विकास खण्ड (दुबहड़, बेलहरी बैरिया, बेरूआरवारी, चिलकहर, नवानगर, सीयर, गड़वार, पन्दह, हनुमानगंज एवं रेवती) में गठन किया जाना है। जिसका जिला अनुश्रवण समिति द्वारा अनुमोदन का प्रस्ताव अध्यक्ष / जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार  की अनुमति से उप कृषि निदेशक इन्द्राज द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिस पर समिति द्वारा व्यापक चर्चा के उपरान्त अनुमोदन प्रदान किया गया।

 बैठक के पूर्व में भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित 10000 एफपीओं गठन योजना अन्तर्गत जनपद से विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं जैसे नाबार्ड, यूपी डास्प, एस.एफ.ए.सी., नैफेड, सहकारिता विभाग द्वारा गठित 15 एफपीओ द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई। अध्यक्ष / जिलाधिकारी  द्वारा सभी गठित एफपीओं के निदेशक व सीबीबीओं को क्षेत्र व मार्केट की मांग के अनुसार बिजनेस प्लान बनाने हेतु निर्देशित किया गया।


बैठक के अन्त में यूपी डास्प द्वारा गठित एफपीओं महर्षि भृगुबाबा जैविक फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड दुबहड़ के द्वारा नमामि गंगे योजना अन्तर्गत की जा रही जैविक खेती से उत्पादित जैविक उत्पाद के प्रचार वाहन का जिलाधिकारी द्वारा झण्डी दिखाकर (फलैग आफ) रवाना किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक, जिला परियोजना समन्वयक यूपीडास्प बलिया, जिला कृषि अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, मार्क एग्री के स्टेट प्रभारी, सहित समिति के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।



रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी 

No comments