मोटरसाइकिल सवार युवक की सड़क दुघर्टना में मौत
हल्दी। थाना क्षेत्र के भरसौता पेट्रोल पम्प के पास बुधवार की देर रात ट्रेक्टर ट्राली की जद में आने से मोटरसाइकल सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल बालिया भेजा।जहां जांचोपरान्त एक युवक की मौत हो गई।
बलिया-बैरिया राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर बुधवार की देर शाम बसुधरपाह निवासी उपेन्द्र पान्डेय झप्पु 35 वर्ष पुत्र रामजी पाण्डेय व अरुण पांडेय अपने गांव से बरात में जाने के लिए घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकले अभी वे भरसौता पेट्रोल पंप से आगे ही बढ़े ही थे कि ट्रक की तेज लाइट के कारण ट्रेक्टर ट्राली में टकरा गये।जिससे वे दोनों गम्भीर रुप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची हल्दी पुलिस ने घायल को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया।जहां उपचार के दौरान उपेन्द्र को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि अरुण को इलाज के बाद छोड़ दिया गया।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments