Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता हेतु जिला/मण्डलीय चयन ट्रायल्स


 


बलिया।  धीरेन्द्र कुमार पुरूषोत्तम, क्रीड़ाधिकारी बलिया ने बताया कि खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में यू0पी0 बॉक्सिंग एसोसिएशन, के समन्वय से प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 15 से 18जून 2023 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, गोरखपुर में किया जा रहा है।

        उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आजमगढ़ मण्डल की टीम का जनपदीय चयन/ ट्रायल्स दिनांक 12जून, 2023 को वीर लोरिक स्पोटर्स स्टेडियम, बलिया में प्रातः 10ः00 बजे से एवं मण्डलीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 13 जून, 2023 को सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में प्रातः 09ः00 बजे से किया जायेगा। उक्त चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाले जूनियर बालक बॉक्सिंग खिलाड़ियों की जन्मतिथि (15 से 16 वर्ष अर्थात् जन्मतिथि 01 जनवरी, 2007 से दिनांक 31.12.2008 के मध्य होनी चाहिये) जिसमें खिलाड़ियों को पात्रता प्रमाण-पत्र के साथ जन्मतिथि प्रमाण-पत्र (हाई सकूल सर्टिफिकेट /नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण-पत्र) सम्बन्धित विद्यालय के प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्य से प्रमाणित, आधार कार्ड की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है। जिले के इच्छुक जूनियर बालक वर्ग के बाक्सिंग खिलाड़ी इस चयन/ट्रायल में भाग ले सकते हैं। मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी दिनांक 15 से 18 जून, 2023 तक क्षेत्रीय खेल कार्यालय, गोरखुपर में आयोजित प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक बाक्सिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्यालय दिवस में जिला खेल कार्यालय बलिया में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।



रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी 

No comments