Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

लाख प्रयास के बाद भी ग्राम पंचायत आसना में नही चयन हुई राशन की दुकान अग्रिम आदेश तक निरस्त




मनियर बलिया । शासन प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी ग्राम पंचायत आसना में रिक्त चल रहे राशन के दुकान का आवटन तीसरी बार भी बुधवार को  नहीं हो सका  कारण कि शासनादेश के अन्तर्गत  एक भी आवेदन नही पडे़ । गौर तलब हो कि ग्राम पंचायत आसना में कोटे की दुकान बहुत दिनो से  निरस्त होने के कारण दुसरे जगह से अटैच है जिससे ग्रामीणो को राशन लेने में काफी परेशानी होने के कारण ग्रामीणो ने पुन: राशन की दुकान गांव में चयन करने  के लिए शासन से गुहार लगायी थी जिसके क्रम मे उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर के निर्देश के क्रम मे एडियो पंचायत मनियर अरूण कुमार सिह को ग्राम पंचायत  आसना में खुली बैठक कराकर रिक्त चल रही राशन दुकान को आवंटित करने के लिए  नामित किया गया था पंचायत भवन पर  बुधवार को अपने लाव लश्कर के साथ  पहुचे अधिकारीयो ने अपनी प्रकिया चालु कि तो पहले तो काफी  विरोध शुरू हुआ अधिकारीयो के अनुसार  गावं में गठित तीन समुह के महिलाओ ने अपना अपना  आवेदन किया लेकिन चयन प्रक्रिया के शासनादेश के अन्तर्गत एक भी आवेदन नही पडे़ जिससे दुकान का आवटन अगले आदेश तक निरस्त कर दिया गया शांति सुरक्षा में  मौके पर गये पांच थाना बांसडीहरोड , बाँसडीह, सहतवार ,खेजुरी व मनियर की पुलिस व सारे अधिकारी वैरंग वापस आ गये । इस संबन्ध मे पुछे जाने पर एडियो पंचायत मनियर अरूण कुमार सिहं ने बताया कि जूलाई 2020 के शासनादेश के कैटेरिया के अंतर्गत एक भी आवेदन नही पडे़ और आपसी सहमती नहीं बनी जिसके कारण चयन कि प्रक्रिया अग्रिम आदेश तक निरस्त करनी पड़ी। इस मौके पर ग्राम प्रधान देवशरण शास्त्री, सचिव राम प्रकाश वर्मा ,अजय कुमार ,ज्ञान प्रकाश उपाध्याय , सुनील दत तिवारी , जय कुमार अजय कुमार वर्मा आदि लोग मौजुद रहे । 

रिपोर्ट प्रदीप कुमार तिवारी

No comments