जोरदार टक्कर में पिक अप के परखच्चे उड़े
हल्दी। थाना क्षेत्र के नीरुपुर ढाले पर शुक्रवार की रात तेज रफ्तार पिकअप ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते पिकअप के परखच्चे उड़ गए वहीं ट्रक का भी दोनों पिछला टायर ट्यूब फट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को जिला अस्पताल पहुंचाया।
गाजीपुर जनपद के नन्दगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत में पारा निवासी पप्पू पुत्र नरेश शुक्रवार की रात सामान लाने के लिए बैरिया की तरफ तेजी से जा रहा था।अभी वह नीरुपुर ही पहुंचा था कि कोयला लदी ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। संयोग अच्छा रहा कि बड़ी घटना नहीं हुई। सिर्फ ड्राइवर को ही मामूली चोटें आई। जितना भीषण एक्सीडेंट हुआ है कि अगर पिक अप में कोई साथ रहता तो बड़ी घटना हो जाती।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments