Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

री कर्टेलमेनट प्रक्रिया के तहत दर्ज कराएं आपत्ति




बलिया। परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि कार्यालय जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा बलिया द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत नगर पालिका परिषद रसड़ा, नगर पंचायत मनियर / बांसडीह / सिकंदरपुर / बेल्थरा रोड / चितबड़ागाँव / बैरिया / सहतवार एवं रेवती के री कर्टेलमेनट प्रक्रिया में जिन कारणों से अपात्र हुए लाभार्थियों की सूची नगर पालिका एवं नगर पंचायत में चस्पा की गई है, अगर किसी लाभार्थी को कोई आपत्ति है तो वह अपना प्रार्थना पत्र दिनांक 10/07/2023 तक नगर पालिका / नगर पंचायत कार्यालय तथा डूडा कार्यालय में देकर अपनी आपत्ति दर्ज करा दें।


अन्यथा की दशा में लाभार्थी उसके लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे एवं 10/07/2023 के बाद किसी भी स्थिति में लाभार्थी के प्रार्थना पत्र पर संज्ञान नहीं लिया जाएगा ।



By: Dhiraj Singh

No comments